गुरुग्राम, 18 सितंबर (हप्र)
भाजपा में कुशल रणनीतिकार और चुनाव प्रबंधकीय व्यवस्थापक के रूप में पहचान बना चुके हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा डेयरी सहकारी प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा के कुशल चुनाव प्रबंधन पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर भरोसा जताया है। पार्टी ने उन्हें राजस्थान विधानसभा के लिए नागौर जिले की पांच विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है।
इससे पहले भी जीएल शर्मा कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभाल चुके हैं। नई जिम्मेदारी के लिए शर्मा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव में निश्चित ही भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें लगातार पार्टी की सेवा के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
नई-नई जिम्मेदारी उनके राजनीतिक जीवन में नए अनुभव पैदा कर रही है। इससे पहले जीएल शर्मा गुजरात और राजस्थान, कर्नाटक में लगातार दो विधानसभा चुनाव में और पश्चिम बंगाल तथा असम में भी यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जीएल शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान रोहतक लोकसभा क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई थी। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से उन्हें रोहतक लोकसभा का आब्जर्वर नियुक्त किया गया था।
मोदी का समावेशी नेतृत्व करेगा राजस्थान में परिवर्तन
नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद जीएल शर्मा ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई बुलंदियों को छू रहा है। मोदी का समावेशी नेतृत्व राजस्थान में सत्ता परिवर्तन करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत हासिल करेगी। अपने 9 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने समावेशी, महत्वपूर्ण और नतीजे देने वाले निर्णय लिए हैं। भाजपा ने देश से जो वादे किए थे, मोदी के नेतृत्व में भाजपा उन बातों पर खरी उतरी है। भाजपा ने देश से मजबूत, सतत, संतुलित और समावेशी विकास का वादा किया था। 9 साल के शासन में ही देश में आए बड़े बदलाव को देखकर यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि मोदी सरकार अपने वादों पर खरी उतरी है।