ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लड़की की जीभ खींची, मारपीट कर मांगे 10 लाख, 2 महिलाओं समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

जींद, 28 मई (हप्र) जींद में दो महिलाओं समेत 5 लोगों ने 4 दिन पहले घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की और 10 लाख रुपए की डिमांड की। महिलाओं के साथ गलत हरकत की तथा लड़की के मुंह...
Advertisement

जींद, 28 मई (हप्र)

जींद में दो महिलाओं समेत 5 लोगों ने 4 दिन पहले घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की और 10 लाख रुपए की डिमांड की। महिलाओं के साथ गलत हरकत की तथा लड़की के मुंह में हाथ डालकर उसकी जीभ खींच ली। व्यक्ति पर पिस्तौल के बट से हमला किया। इस सिलसिले में बुधवार को जींद शहर थाना पुलिस ने दो महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में भिवानी रोड की बूढ़ा बाबा बस्ती में रहने वाले छज्जू राम ने बताया कि 24 मई को सुबह लगभग पौने 9 बजे वह घर पर मौजूद था, तभी विकास नगर निवासी कुलदीप, उसकी पत्नी बबली, बेटा यशवंत, वजीर और उसकी पत्नी धौली उनके घर में जबरदस्ती घुस आए। आते ही आरोपियों ने 10 लाख रुपए मांगने शुरू कर दिए। आरोपियों ने उसकी बेटी का हाथ पकड़कर खींचा और धमकी दी कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसकी बेटी को उठा ले जाएंगे और सभी को जान से मार देंगे। आरोपियों ने उसकी बेटी का हाथ पकड़ा तो उसकी दूसरी बेटी निशु ने विरोध किया और चिल्लाने लगी तो कुलदीप के बेटे यशवंत ने उसे पकड़ लिया और उसकी छाती में मुक्के मार तथा नीचे गिराकर उसके मुंह में अंगुलियां डालकर जीभ खींच दी। छज्जू राम उसका बचाव करने लगा तो यशवंत ने पिस्तौल निकाल कर उसके सिर में बट मारा। कुलदीप ने उसे लाठियों के साथ पीटा। वजीर और बबली ने उसकी पत्नी सलिंद्र के साथ मारपीट की। पुलिस ने कुलदीप, बबली, यशवंत, वजीर और धौली के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement