गुरुग्राम, 18 सितंबर (हप्र)
पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत शाखा में तैनात एएसआई जितेंद्र दहिया की बेटी गीतिका दहिया ने पंचकूला में 15 से 17 सितंबर तक आयोजित 8वीं हरियाणा ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। गीतिका की मां मुक्ता लांबा एडवोकेट हैं।
गीतिका पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भोंडसी स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। गीतिका ने अब से पहले भी एथलीट मीट में बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
गीतिका ने कर्नाटक के उडुपी में राष्ट्रीय यूथ एथलीट मीट में 800 मीटर दौड़ में रजत पदक, अक्तूबर 2022 में रोहतक में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। पंजाब के जालंधर में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भी 800 और 1500 मीटर दौड़ में गीतिका ने स्वर्ण पदक जीता था।