गीता महोत्सव संपन्न, विधायक उमेद पातुवास ने विजेताओं को किया सम्मानित
मॉडल संस्कृति स्कूल परिसर में मनाए गए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का सोमवार को लोक संस्कृति से परिपूर्ण नृत्य, भजन, रागनी आदि रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने विभिन्न विभागों सहित...
चरखी दादरी में सोमवार को गीता महोत्सव के अंतिम दिन कार्यक्रमों का शुभारंभ करते विधायक उमेद पातुवास। -निस
Advertisement
मॉडल संस्कृति स्कूल परिसर में मनाए गए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का सोमवार को लोक संस्कृति से परिपूर्ण नृत्य, भजन, रागनी आदि रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने विभिन्न विभागों सहित धार्मिक, सामाजिक व शिक्षाण संस्थाओं को सम्मानित किया।
विधायक ने कहा कि गीता महोत्सव मनाने का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि गीता के ज्ञान को अपने जीवन में उतारना है। समारोह में महाभारत व गीता ज्ञान पर आधारित लाइट एंड साऊंड शो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ गया। इस दौरान डीसी मुनीश नागपाल ने शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
Advertisement
Advertisement
