आईजीएल की पाइप लाइन से गैस रिसाव, मचा हड़कंप
घर-घर सीएनजी गैस की सप्लाई करने वाली विख्यात कंपनी इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की पाइप लाइन से सोमवार सुबह गैस रिसाव होने से सेक्टर-1 में हड़कंप मच गया और लोगों ने घबराकर अपने घरों को बंद कर लिया। ढाई घंटे...
घर-घर सीएनजी गैस की सप्लाई करने वाली विख्यात कंपनी इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की पाइप लाइन से सोमवार सुबह गैस रिसाव होने से सेक्टर-1 में हड़कंप मच गया और लोगों ने घबराकर अपने घरों को बंद कर लिया। ढाई घंटे तक गैस रिसाव होता रहा। सेक्टर-1 में जिस मकान के पास यह रिसाव हुआ, उसके साथ विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार का भी निवास है। सूचना मिलने के बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे गैस रिसाव को बंद किया।
समाचारों के अनुसार नगर के सेक्टर-1 में प्रात: सात बजे के करीब मकान नंबर 237-238 के बीच पीएनजी पाइप लाइन से तेजी से गैस रिसाव शुरू हुआ। इसकी गंध जैसे ही आसपास फैली तो लोगों ने घबराकर अपने घरों को बंद कर लिया और इसकी सूचना तत्काल कंपनी के कार्यालय को दी गई। 2 घंटे बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके पास पर्याप्त उपकरण व साधन नहीं होने के कारण वे गैस रिसाव को नहीं रोक पाये। तत्पश्चात 10 बजे कंपनी की एक टीम मौके पर पहुंची और गैस रिसाव रोकने के कार्य में जुट गई। बता दें कि घटनास्थल के साथ मकान नंबर 240 में बावल के विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार का कार्यालय है और वे इसी कार्यालय में लोगों की जनसमस्याएं सुनते हैं।

