कैंटर से एक करोड़ का गांजा बरामद, 6 काबू
राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनाल यूनिट ने एक कैंटर से एक करोड़ रुपये की कीमत का 380 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक गिरोह कैंटर में उड़ीसा से नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है। ब्यूरो की टीम ने पेट्रोल पम्प के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर खड़े कैंटर को कब्जे में लिया और 3 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान 380 किलो 402 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों में हांसी के प्रेम नगर निवासी प्रेम महतो शामिल है और उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत पहले से तीन केस दर्ज हैं और वह जमानत पर है। आरोपियों में हांसी के वार्ड-एक निवासी उत्तम,सुमन निवासी गांव कुम्बा, जिला हिसार (वर्तमान में एम्प्लॉइज कॉलोनी, हांसी),सुंदरा, निवासी मनाना रोड समालखा, माया निवासी गांव कुम्बा, जिला हिसार, राम किशन निवासी गांव बिशनपुरा, थाना सदर, जिला जींद शामिल हैं।
