गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 10 ई-रिक्शा बरामद, 3 गिरफ्तार
शहर में करीब दो माह में ई-रिक्शा चोरी की बढ़ती घटनाओं की कड़ी में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी ई-रिक्शा चोरी करता था, उसके दो साथी चोरी के...
शहर में करीब दो माह में ई-रिक्शा चोरी की बढ़ती घटनाओं की कड़ी में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी ई-रिक्शा चोरी करता था, उसके दो साथी चोरी के रिक्शा दिल्ली में बेचने का काम करते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 ई-रिक्शा बरामद किए हैं।
डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हाल के दिनों में शहर में ई-रिक्शा चोरी के कई मामले सामने आए। एक ही तरीके से लगातार ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं से इस बात का संकेत मिल रहा था कि एक ही गिरोह सक्रिय है। लिहाजा पुलिस टीमों ने इस दिशा में अलग से काम किया। इसके बाद चोरी में सक्रिय गिरोह को ट्रैक करने में सफलता मिल गई। तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार का अररिया निवासी मोहम्मद शाहनवाज शहर से रिक्शा चोरी करने का काम करता था। वह वर्तमान में सोनीपत के पटेल नगर में किराए पर रहता है। दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर निवासी दीपक और सौरव झा ई-रिक्शा को खरीदने का काम करते थे। तीनों पर पहले भी चोरी के केस दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों से 10 ई -रिक्शा बरामद किए हैं। आरोपियों ने 15-20 ई-रिक्शा चोरी करने की बात स्वीकार की है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे चोरी के और ई-रिक्शा बरामद किए जा सकें। तीनों ऐशोआराम में रुपये उड़ा देते थे। इनका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

