जी-20 सम्मेलन : मुख्य सचिव ने तैयारियाें की समीक्षा की : The Dainik Tribune

जी-20 सम्मेलन : मुख्य सचिव ने तैयारियाें की समीक्षा की

जी-20 सम्मेलन : मुख्य सचिव ने तैयारियाें की समीक्षा की

गुरुग्राम, 27 जनवरी (निस)

गुरुग्राम में एक से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले जी-20 देशों के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल, पुलिस कमीशनर कला रामचंद्रन तथा डीसी निशांत कुमार यादव ने मुख्य सचिव को कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।

मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि सभी राज्य इस दौरान अपनी समृद्ध संस्कृति और बेहत्तर पहलुओं का प्रदर्शन करें ताकि सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के मन में भारत की अच्छी छवि बनें। हमे अपनी अतिथि देवोभव: की परंपरा की नज़ीर पेश करनी है । ऐसे में आयोजन से जुड़ी तैयारियों को समय रहते पूरा कर लें। इस आयोजन को लेकर गुरूग्राम में करीब 100 सार्वजनिक स्थलों पर जी-20 के लोगो (प्रतीक चिन्ह ) प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ मैट्रो पिलरस, राष्ट्रीय राजमार्ग व विभिन्न इमारातों को रोशन किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने आयोजन से जुड़े स्थल, सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने के इंतजाम, भ्रमण के लिए म्यूजियों कैमरा, सुल्तानपुर लेक, बायोडायवर्सिटी पार्क, साईबर हब, तावडु का कार म्युजियम, प्रतापगढ़ फार्म आदि स्थानों को लेकर स्वच्छता, हरियाली, सुरक्षा इंतजामों, सड़कों के रख-रखाव व यातायात प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र