मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विद्या आनन्द में लगाया मुफ्त दंत जांच शिविर

होडल (निस) : विद्या आनन्द पब्लिक स्कूल, करमन में वर्ल्ड रेडक्रास दिवस पर नि:शुल्क दंत जांच शिविर लगाया गया। शिविर में सभी बच्चों की दांतों की जांच की गई और जिन बच्चों के दांतों में समस्याएं पायी गयीं, उन्हें भविष्य...
विद्या आनन्द विद्यालय, होडल में दांतों की जांच करते डॉक्टर। -निस
Advertisement

होडल (निस) :

विद्या आनन्द पब्लिक स्कूल, करमन में वर्ल्ड रेडक्रास दिवस पर नि:शुल्क दंत जांच शिविर लगाया गया। शिविर में सभी बच्चों की दांतों की जांच की गई और जिन बच्चों के दांतों में समस्याएं पायी गयीं, उन्हें भविष्य में होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया गया और उन परेशानियों से छुटकारा पाने का परामर्श दिया गया। दंत चिकित्सक डॉ. गिरधारी लाल द्वारा सभी विद्यार्थियों को दांतों को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक परामर्श भी दिए। विद्यालय के चेयरमैन डीसी चौधरी की अध्यक्षता में जांच शिविर का शुभारम्भ हुआ और उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वस्थ रहने के मूलमंत्र दिए। विद्यालय की प्रिंसिपल अलका शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान गुलशन कुमार, वंदना बजाज, लालाराम, बबीता चौधरी, मंजूबाला, दीपक सौरोत, योगिता शर्मा उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments