ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दुबई शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगे 3 करोड़, बदमाश काबू

रेवाड़ी, 20 मई (हप्र) आर्थिक अपराध शाखा रेवाड़ी पुलिस ने दुबई शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर दो साल में पैसा डबल करने का झांसा देकर कई लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लगाने के मामले में एक...
Advertisement

रेवाड़ी, 20 मई (हप्र)

आर्थिक अपराध शाखा रेवाड़ी पुलिस ने दुबई शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर दो साल में पैसा डबल करने का झांसा देकर कई लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लगाने के मामले में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिला के गांव टांकड़ी हाल आबाद चांद विहार नगर खातीपुरा जयपुर निवासी रणधीर सिंह के रूप में हुई है।

Advertisement

जांचकर्ता ने बताया कि 31 मार्च को जिला महेंद्रगढ़ के गांव धनोंदा निवासी जिले सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उससे सेक्टर-4 में रहने वाले वेदप्रकाश ने पैसे उधार लिए थे। उसी समय उसकी वेदप्रकाश से जान-पहचान हुई थी। वेदप्रकाश ने दुबई में एक फर्म रजिस्ट्रर्ड कराई हुई थी, जिसके वेदप्रकाश, रणधीर व जयसिंह आदि निदेशक थे। इन लोगों ने दुबई में पैसा इन्वेस्ट करने पर दो साल में पैसा दोगुना करने का झांसा दिया था। जिस पर उसने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उनके इशारे पर 3 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए थे। बाद में पता चला कि यह लोग दर्जनों लोगों को इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार बना चुके हैं। आरोपियों के परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल है। इन लोगों के खिलाफ यूपी व राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा के कई थानों में भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा रेवाड़ी पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी रणधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज

आरोपी रणधीर सिंह पर पहले भी यूपी के थाना इन्द्रापुरम, पानीपत सिटी व थाना शिवदासपुरा जयपुर में ठगी के तीन मामले में दर्ज है। राजस्थान पुलिस ने आरोपी पर दो हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।

Advertisement