सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान देने का झांसा देकर ठगी
सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान देने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में साईबर थाना सैन्ट्र की टीम ने मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। बीपीटीपी पार्क एलीट फ्लोर सेक्टर-85 निवासी ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि जब वह इंस्टाग्राम पर सर्फिंग कर रहा था तो उसे एक इंस्टाग्राम आईडी से मिली। इसके बाद वह इंस्टाग्राम बॉयो में दिए गए ठगों के व्हाट्सएप बिजनेस पेज से जुड़ा। जहां से ठगों ने उससे सम्पर्क किया और जरूरत का सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान देने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 17,10,180 रूपए खाते में ले लिए। इसके बाद ठगों ने उसे कोई जवाब नहीं दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आरोपी निखिल निवासी नवजीवन सोसायटी, जलगांव महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर इलेक्ट्रॉनिक्स के समान को बेचने की एड चलाता था और व्हाट्सएप पर बात करके पैसों को खाता में डलवाता था। जिन खातों में ठगी के पैसे आते थे उन खातों से जुड़े एटीएम कार्ड और पिन खुद रखता था और पैसों को निकलवा कर अपने पास रख लेता था। आरोपी अभी जलगांव महाराष्ट्र में ऑटो पार्टस की दुकान चलाता है। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।