ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जल्द बूथ समितियों का गठन करें : फणींद्र नाथ

भाजपा की संगठनात्मक बैठक
भिवानी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा व अन्य। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 6 मई (हप्र)

स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्रियों की बैठक को संबोधित करने भाजपा संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने की। बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति, संगठन विस्तार और कार्यकारिणी के गठन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल, बवानीखेड़ा विधायक कपूर वाल्मीकि व भिवानी प्रभारी रेणु डाबला भी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा ने कहा कि सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बूथ समिति का गठन करें ताकि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के साथ- साथ भाजपा की नीतियों एवं विचारधारा को तेजी से प्रत्येक जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष हर बूथ अध्यक्ष से उनके निवास पर जाकर मिलें। इसके साथ ही हर बूथ पर जाकर प्रवास करें। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुने तथा कार्यक्रम को सुनते हुए का फोटो सरल ऐप पर अपलोड करें। बैठक के उपरांत संगठन महामंत्री मंडलों के प्रवास कार्यक्रमों में भी पहुंचे। इस मौके पर भिवानी प्रभारी रेनू डाबला ने भी अपने विचार रखे। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह एवं पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने के साथ-साथ लोगों को बढ़ते जल संकट के प्रति जागरूक करे।

Advertisement

Advertisement