अवैध लकड़ी एकत्रित करने के मामले की जांच करने गए वन विभाग के 2 कर्मचारियों से गांव शेखपुरा में मारपीट और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। वन राजिक अधिकारी ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन राजिक अधिकारी रविंद्र ने शिकायत में बताया कि गांव शेखपुरा निवासी रूपचंद के घर के पास खाली प्लॉट में अवैध रूप से शीशम, रोहिडा सहित अन्य प्रजातियों की लकड़ी जमा थी और इस मामले की जांच चल रही थी। विभाग ने रूपचंद को जांच पूरी होने तक इन लकड़ियों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करने के निर्देश भी दिए थे। रविंद्र ने बताया कि शुक्रवार शाम अधिकारी को सूचना मिली कि रूपचंद अवैध रूप से जमा लकड़ी को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर हटाने की कोशिश कर रहा है। इस पर वन रक्षक प्रवीण कुमार और चौकीदार रामौतार मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वहां पहुंचते ही रूपचंद, उसका भाई, बेटा तथा परिवार की महिलाओं ने दोनों सरकारी कर्मचारियों पर धावा बोल दिया। आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जांच कार्य में बाधा डाली। आरोपियों ने दोनों कर्मचारियों का मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी छीन ली तथा उन्हें कुछ समय तक बंधक बनाकर रखा। बाद में मोबाइल व चाबी लौटाते समय कर्मचारियों पर झूठा रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जबरन एक वीडियो भी बनाया। वन राजिक अधिकारी ने इसे सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी कर्मचारियों पर हमला बताते हुए संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

