ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

माशाखोरों ने भाजपा नेता दिनेश कौशिक को बतायी समस्याएं

बहादुरगढ़, 29 मई (निस) सब्जी मंडी के माशाखोरों ने बृहस्पतिवार को भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक से उनके सेक्टर-2 स्थित कार्यालय में मुलाकात की। माशाखोरों ने दिनेश कौशिक को सब्जी मंडी की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान...
Advertisement

बहादुरगढ़, 29 मई (निस)

सब्जी मंडी के माशाखोरों ने बृहस्पतिवार को भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक से उनके सेक्टर-2 स्थित कार्यालय में मुलाकात की। माशाखोरों ने दिनेश कौशिक को सब्जी मंडी की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। प्रधान बलवान सिंह लोहचब, सचिव ओमप्रकाश, राजेंद्र सिंह, नरेश जून, विनोद राव, रवि, नरेंद्र कश्यप, हवा सिंह दलाल व सुखबीर कश्यप आदि ने बताया कि सब्जी मंडी में किसान और माशाखोर शेड के बीच रोड पर फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसके चलते माशाखोर बेहद परेशान हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि किसान शेड के नीचे सब्जी बेचने पर न्यायालय ने भी प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद काफी संख्या में फुटकर विक्रेता किसान शेड के नीचे अवैध रूप से सब्जी बेचने का कार्य कर रहे हैं। माशाखोरों का शेड पीछे होने के कारण ग्राहक वहां तक नहीं पहुंचता, जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति मार्केट कमेटी में 1500 रुपए महीने किराया देता है, उन सब का काम ना के बराबर रह गया है।

दिनेश कौशिक ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में अधिकारियों से बात कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा, ताकि माशाखोरों की समस्या का भी समाधान हो जाए और फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भी कोई परेशानी न हो। इस संबंध में फुटकर सब्जी विक्रेताओं से भी बातचीत की जाएगी।

Advertisement