गुरुग्राम, 26 सितंबर (हप्र)
बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा के आह्वान पर फ़िरोज़पुरझिरका बार एसोसिएशन ने मगंलवार को बार रूम में मीटिंग रखी, जिसकी अध्यक्षता झिरका बार के प्रधान मुसर्रत अली ख़ान एडवोकेट ने की। जिसमें बार के सभी अधिवक्ताओं ने अदालत में वर्क सस्पेंड रखने का फ़ैसला लिया। मंगलवार को झिरका बार के सभी वकील अदालत के कामकाज से नदारद रहे। पेशी पर आए हुए मुवक्किलों की आगामी तारीख़ लगवाई। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के एक वकील से अमानवीय व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा ने पंजाब,हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी बार एसोसिएशन को मंगलवार से अनिश्चितक़ालीन हड़ताल का आह्वान किया।
मुक्तसर साहिब पुलिस ने एक वकील सहित कुछ लोगों ने एक झूठा मुक़दमा दर्ज किया है। आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में रखकर वकील को बुरी तरह से प्रताड़ित किया है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के वकीलों का एक दल पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलेगा और सभी वकीलों ने तय किया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के सभी वकील हड़ताल पर रहेंगे। झिरका बार के प्रधान मुसर्रत अली ख़ान ने कहा कि आरोपी पुलिस वालों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया जाए और पीड़ित वकील के ख़िलाफ़ दर्ज मुक़दमे को रद्द किया जाए और इस पूरे मामले की जांच पंजाब के बाहर की पुलिस के किसी उच्च अधिकारी से कराई जाए। इस मौके पर बार के पूर्व प्रधान मोहन गोयल, पूर्व प्रधान राजकुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान हारून नगीना, पूर्व प्रधान अय्यूब ख़ान, पूर्व प्रधान प्रमोद माहेश्वरी, बार के सचिव ख़ुशी मोहम्मद,नय्यर आलम, मुकेश गोयल, अमजद ख़ान, शाहिद ख़ान नगीना, बार के ख़ज़ांची हेमंत आहूजा, समीम अहमद, शाहिद ख़ान, क़ासिम हुसैन, हाशिम ख़ान, इसराक अहमद, बार के जॉइंट सेक्रेट्री रिज़वान रहिश अहमद, वहाब ख़ान, अख़्तर हुसैन, मुस्तफ़ा रानिका, मुबीन नावली, वारिस ख़ान, मनोज क़ुमार, श्यामलाल सैनी, मुमताज़ बदरपुर आदि मौजूद थे।
चीफ जस्टिस के नाम सौंपा मांगपत्र
भिवानी (हप्र): मंगलवार को स्थानीय जिला न्यायिक परिसर में भी अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन भिवानी के बैनर तले हड़ताल रखी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की तथा उसके पश्चात सेशन जज दीपक अग्रवाल के माध्यम से मांगपत्र चीफ जस्जिस हरियाणा के नाम सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच पंजाब से बाहर के पुलिस से करवाई जाए तथा मुक्तसर साहिब के एसएसपी को निलंबित किया जाए। जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने आरोप लगाया कि पुलिसए हिरासत में अधिवक्ता को बुरी तरह से प्रताडि़त किया गया तथा उसके साथ यौन अत्याचार तक भी किया गया।