ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बहू से दुष्कर्म का आरोपी ससुर गिरफ्तार

रेवाड़ी (हप्र) : पुत्रवधू को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और फोटो बनाने के आरोपी ससुर को थाना मॉडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता ने बताया कि गत 29 मई को राजस्थान की रहने वाली एक महिला...
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) :

पुत्रवधू को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और फोटो बनाने के आरोपी ससुर को थाना मॉडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता ने बताया कि गत 29 मई को राजस्थान की रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी शादी रेवाड़ी के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ वर्ष 2013 में हुई थी। ससुराल में विवाद होने के कारण वह अपने भाई के घर चली गई थी। भाई के घर जाने के बाद उसका ससुर बार-बार फोन करके वापस आने और मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। गत 24 अप्रैल को उसके ससुर ने बातचीत करने के लिए उसे रेवाड़ी बुला लिया और बस स्टैंड के पास ही एक होटल पर ले गया। होटल के कमरे में आरोपी ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी फोटो भी बना ली। जिसके बाद आरोपी ससुर फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार गलत काम करने के लिए मजबूर करने लगा। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी में दुष्कर्म का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement