ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बेटी के गम में पिता ने की आत्महत्या

लापता बेटी के कारण घर में छाया तनाव
Advertisement
पंकज नागपाल/निस

हांसी, 14 मई

Advertisement

हांसी शहर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने के कारण गहरे सदमे में था। बेटी के बिना बताए घर से चले जाने के बाद उसके पिता को यह सदमा सहन नहीं हुआ, और उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया। मृतक तीन बच्चों का पिता था, जिनमें एक लड़की और दो लड़के शामिल थे।

हांसी की भाटिया कॉलोनी में रहने वाला 38 वर्षीय शंकर मेहनत-मजदूरी करता था। उसके तीन बच्चे थे: 17 साल का बेटा, 14 साल की बेटी और 12 साल का बेटा। मंगलवार रात शंकर की 14 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से गायब हो गई। घरवालों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह पुलिस को सूचित किया गया।

परिजनों के अनुसार, शंकर बेटी के लापता होने से बेहद परेशान था और उसे चिंता थी कि कहीं उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो। मानसिक तनाव के चलते बुधवार सुबह करीब सात बजे शंकर ने अपनी पत्नी से चाय बनाने को कहा, उसके बाद वह घर के ऊपरी कमरे में चला गया। कुछ देर बाद, जब पत्नी चाय लेकर वहां पहुंची, तो शंकर को फांसी पर लटका पाया।

मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम

पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक शंकर की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही हांसी शहर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हांसी सिटी थाना के जांच अधिकारी एएसआई शिव कुमार के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मामले की पूरी जांच के बाद ही इस पर स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ जांच शुरू कर दी है, और नाबालिग लड़की की तलाश भी जारी है।

 

Advertisement