ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसानों को दी नवीनतम तकनीक की जानकारी

गांव ढ़ाणा में ‘फूलों की खेती’ पर फील्ड-डे कार्यक्रम का आयोजन
महेंद्रगढ़ के गांव ढाणा में ‘फूलों की खेती’ विषय पर आयोजित फील्ड-डे कार्यक्रम में विशेषज्ञ।-निस
Advertisement

नारनौल, 8 मई (निस)

जनपद के गांव सुन्दरह में भोजावास रोड पर स्थित एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र द्वारा गांव ढ़ाणा में प्रगतिशील किसान ब्रह्मप्रकाश के फार्म पर ‘फूलों की खेती’ विषय पर फील्ड-डे का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के आयोजन के पीछे बागवानी विभाग हरियाणा का उद्देश्य किसानों को विभिन्न प्रकार के फूलों की खेती एवं इसमें कीट के प्रभाव को खत्म करने एवं नवीनतम बागवानी तकनीक से अवगत करवाना रहा। इस दौरान बागवानी विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, महेन्द्रगढ़ के वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस सेमिनार में बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की किसान कल्याणकारी स्कीमों के बारे में भी किसानों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. पिंकी यादव, उप-निदेशक उद्यान, एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र, सुन्दरह ने की।

Advertisement

इस सेमिनार के उपलक्ष्य में डाॅ. नेहा यादव, वरिष्ठ विषय विशेषज्ञ, एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र, सुन्दरह, डाॅ. नरेन्द्र सिंह, के.वी.के महेन्द्रगढ़, डाॅ. राजपाल, के. वी. के महेन्द्रगढ़, डाॅ. मुकेश शिवरान, विषय विशेषज्ञ, एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र, सुन्दरह व अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Advertisement