गुरुग्राम, 26 सिंतबर (हप्र)
तावडू स्थित नयी अनाज मंडी में बाजरे की फसल खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने जाम लगा दिया। हैफेड प्रबंधक के खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाजी की व कई किसान नेता भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।विरोध प्रदर्शन करते हुए गुस्साए किसान नयी अनाज मंडी में ही स्थित शहर थाना परिसर में पहुंच गए।
मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस की मदद से स्थिति पर नियंत्रण करते हुए किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया।
मंगलवार को अनाज मंडी तावडू में फसल बेचने पहुंचे किसानों का कहना था कि वह सुबह से भूखे प्यासे बाजरे की फसल बेचने के लिए लाइन में खड़े थे लेकिन खरीद एजेंसी हैफेड के प्रबंधक नीरज कुमार ने नम्बर आते ही फसल के नमूने को जान-बूझकर फेल कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने नारेबाजी के साथ मंडी में जाम लगा दिया तो वरिष्ठ अधिवक्ता रमजान चौधरी सहित कुछ किसान नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंच गए।
पुलिस ने जबरन किसानों को हटाने की कोशिश की तो झड़प हो गई। इससे किसानों का विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया तो सभी किसान गिरफ्तारी देने के लिए अनाज मंडी में ही स्थित शहर थाना परिसर में पहुंच गए। एसडीएम संजीव कुमार और तहसीलदार ने हल्की नोक झोक के बाद किसानों से माफी मांगते हुए उन्हें शांत कर दिया। करीब दो घंटे तक मंडी में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद खरीद शुरू हो पाई।
एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि खरीद एजेंसी की ओर से बारदाना उपलब्ध नही कराने के कारण किसानों का गुस्सा था,मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाया। फिलहाल फसल खरीद शुरू कर दी गई है। बारदाना भी उपलब्ध करा दिया गया है। सब कुछ सुचारू रूप से चालू है। किसानों के हितों का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
खरीद एजेंसी प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि उनपर लगाए गए आरोप निराधार है। वह सरकारी मापदंडों के आधार पर ही फसल की खरीद कर रहे हैं। मंडी में बारदाने की कमी जरूर आई थी। फिलहाल इस कमी को भी दूर किया गया है।
किसानों ने मंडी गेट पर लगाया जाम
चरखी दादरी (हप्र) : सरकार द्वारा बाजरा खरीदने के पुख्ता दावे चरखी दादरी में हवाई साबित हुए। दो दिन से सरकारी रेट पर बाजरा की खरीद नहीं होने से खफा किसानों ने मंगलवार को जहां मंडी गेट के समक्ष रोड जाम कर रोष जताया वहीं मंडी अधिकारियों पर दो दिन से बाजरा खरीद प्रणाली के खिलाफ बवाल काटा। किसानों ने कहा कि दो दिन से लाइनों में लगने के बाद टोकन काटे गए बावजूद इसके खरीद शुरू नहीं की गई। वहीं किसानों के रोष को देखते हुए मंडी अधिकारियों के साथ एसडीएम नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और जल्द समाधान करने की मांग उठाई। वहीं मंडी आढतियों ने भी किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से दो प्रतिशत मार्केट फीस मिलने पर ही बाजरा खरीद करने की बात कही।