ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हाईटेंशन लाइन के विरोध में उतरे गांव बलियाली के किसान, एडीसी को सौंपा मांगपत्र

किसानों को सूचित किए बगैर सोलर कंपनी द्वारा खेतों में बिछाई जा रही हाइटेंशन तार : किसान नेता
Advertisement
भिवानी, 28 अप्रैल (हप्र)

सोलर कंपनी द्वारा किसानों की अनुमति के बगैर उनके खेतों में लगाई जा रही हाईटेंशन तारों के विरोध में सोमवार को गांव बलियाली के किसानों ने भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा तथा हाईटेंशन लाइन के कार्य को रूकवाने की मांग की।

Advertisement

अतिरिक्त उपायुक्त को शिकायत देने पहुंचे अखिल भारतीय किसान सभा बवानीखेड़ा तहसील प्रधान रामोतार बलियाली, अखिल भारतीय किसान सभा बवानीखेड़ा के कोषाध्यक्ष राजेश कुंगड़, किसान रविंद्र चावला, चरणदास भाटिया, विजय असीजा, रिंकू असीजा, अनुप शर्मा, रामफल शर्मा, फूल सिंह देशवाल, उमेद सिंह सिंघल, रमेश जाखड़ ने बताया कि करीबन एक वर्ष पहले गौतम सोलर कंपनी बवानीखेड़ा से तोशाम रोड के साथ गांव बलियाली में स्थापित हुई थी। वह कंपनी गैर कानूनी रूप से बगैर किसानों को सूचित किए सांगवान गांव के 220केवी पॉवर तक हाईटेंशन लाइन के खंबे लगा रही है।

उन्होंने बताया कि जिस लाइन की क्षमता 33केवी है। इससे पहले भी यह कंपनी गांव बलियाली के पावर हाऊस से बिजली की लाइन सरकारी रोड के पास ले गई थी तथा अब किसानों के खेतों में यह लाइन लेकर जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों के खेतों तक हाईटेंशन तार पहुंची तो किसानों को जान का जोखिम बने रहने के अलावा, उनकी जमीन की कीमत गिरना तथा किसानों को लोन ना मिलने सहि अन्य समस्याएं सामने आएंगी। जिसके चलते किसानों की परेशानियां गुणात्मक रूप से बढ़ेगी।

 

 

Advertisement