Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद बना पहली डिजिटल जनगणना का परीक्षण केंद्र

रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया मृत्युंजय नारायण ने किया प्री टेस्ट का निरीक्षण

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में मंगलवार को रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया मृत्युंजय कुमार नारायण डिजिटल जनगणना प्री टेस्ट का निरीक्षण करते हुए। साथ है जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण हरियाणा के निदेशक ललित जैन और उपायुक्त विक्रम सिंह। -हप्र
Advertisement

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन पंजीयक जनरल एवं जनगणना आयुक्त कार्यालय द्वारा आगामी जनगणना की तैयारियों के तहत पूर्व परीक्षण का कार्य 10 नवम्बर से 30 नवंबर तक किया जा रहा है। इसके तहत आज सेक्टर 29 हाउसिंग बोर्ड में डिजिटल जनगणना को लेकर पूर्व परीक्षण जनगणना के ट्रेनिंग कार्यक्रम में भारत सरकार में रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण हरियाणा के निदेशक ललित जैन और उपायुक्त विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।

जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने कहा कि जनगणना एक अत्यंत व्यापक और राष्ट्रहित से जुड़ा कार्य है। भारत जैसे विशाल देश में लगभग 140 करोड़ लोगों की गणना करना एक ऐतिहासिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इस प्रक्रिया की सटीकता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए पूर्व परीक्षण किया जा रहा है। यह रिहर्सल हमारी प्रणालियों की कमजोरियों को पहचानने और उन्हें सुधारने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस बार की जनगणना पूरी तरह डिजिटल माध्यम से की जाएगी, जिसमें मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आंकड़े सीधे दर्ज किए जाएंगे। इससे आंकड़ों की गुणवत्ता में सुधार होगा, त्रुटियां न्यूनतम होंगी और डेटा प्रोसेसिंग में काफी समय की बचत होगी। यह भारत की पहली डिजिटल जनगणना होगी। पहले जहां पेपर शेड्यूल के माध्यम से सूचनाएं एकत्रित की जाती थींए वहीं अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग से यह प्रक्रिया और अधिक सटीक, तेज तथा पारदर्शी बनेगी।

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि जनगणना दो चरणों में संपन्न होगी। पहला हाउस लिस्टिंग ऑपरेशन, जो अप्रैल 2026 से प्रारंभ होगा और दूसरा जनसंख्या गणना जो फरवरी 2027 में आयोजित की जाएगी।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनगणना के आंकड़े न केवल सरकारी नीतियों की दिशा तय करते हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि योजनाएं कितनी प्रभावशाली रूप से लागू हुई हैं और किन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अत: हर व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है, क्योंकि जनगणना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक भी व्यक्ति छूटे नहीं।

जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण हरियाणा के निदेशक ललित जैन ने बताया कि बताया कि हरियाणा के तीन जिलों फरीदाबाद, हिसार और पंचकूला में इस समय पूर्व परीक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है। यह प्री टेस्ट आगामी जनगणना की तैयारी के रूप में एक ड्रेस रिहर्सल है,

कार्यक्रम के अंत में मृत्युंजय कुमार नारायण, जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण हरियाणा के निदेशक ललित जैन और उपायुक्त विक्रम सिंह ने स्वयं सेक्टर. 29 में स्थित घरों में जाकर मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से प्री-टेस्ट जनगणना की ड्रेस

रिहर्सल की।

Advertisement
×