गुरुग्राम, 17 सितंबर (हप्र)
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हरियाणा में सेवा पखवाड़ा के तौर पर मना रही है। रविवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल में इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। दोनों कार्यक्रमों का उद्घाटन पूर्व सांसद व भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं चुनाव समिति की सदस्या डा. सुधा यादव ने किया। इस मौके पर संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ उपस्थित रहीं।
सुधा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को न केवल नई पहचान दी है, बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है। जनकल्याण और गरीबों के कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदी जी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। भविष्य में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की सुपर पावर बनकर उभरेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की भगवान से प्रार्थना की।
डा. सुधा यादव ने कहा कि कार्यालय में लगाई गई मोदी जी के जीवन पर आधारित यह प्रदर्शनी जीवन के विविध पहलुओं से साक्षात्कार कराने के साथ ही वर्तमान पीढ़ी में समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पणभाव को जागृत करेगी।
जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कार्यालय में लड्डू बांटकर कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का जन्म दिन मनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर मना रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत गुरुग्राम से रक्तदान शिविर से की है। कार्यालय में भी युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है।
संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने कहा कि मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सालों में अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से देश को गौरवान्वित किया है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव समय सिंह भार्टी, प्रदेश कार्यालय सचिव सुनील कोहली, मीडिया पैनलिस्ट शैलेंद्र पांडे, जिला महामंत्री महेश यादव, मनीष गाड़ौली, जिला उपाध्यक्ष ज्योति डेम्बला, राजेश अरोड़ा,जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, सह मीडिया प्रमुख जयवीर यादव, सोशल मीडिया सह संयोजक दीपक गुप्ता, कुलदीप यादव पार्षद , कार्यालय मंत्री यादराम जोया, हर्षवर्धन मित्तल, जिला विस्तारक सत्यवीर गांधी उपस्थित रहे।