पूर्व सैनिक ने एचटेट के तीनों लेवल में पायी सफलता
गांव बापोड़ा के पूर्व सैनिक अमित सोनी शिक्षा के क्षेत्र में भी एक मिसाल बन गए हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के तीनों स्तरों को (लेवल-1 मे 109, लेवल-2 में 101 व लेवल-3 में 108 अंकों से) पास कर यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अमित सोनी ने केवल एचटेट, सीटेट और जेआरएफ जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं को भी उत्तीर्ण किया। अमित ने 15 साल तक सेना में देश की सेवा की। उन्होंने सैन्य सर्विस के दौरान ही बीए, बीएससी, बीलिब, बीएड, पीजीडीईटी, आईटी कोर्स, एमएससी की डिग्रियां हासिल कीं। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने स्नातक में मैरिट हासिल की तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमएससी में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। अब अमित सोनी पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार दे रहे हैं। अमित सोनी ने सिर्फ खुद ही सफलता हासिल नहीं की, बल्कि अपनी पत्नी रीना वर्मा को भी शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
