Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इस मॉनसून में हर व्यक्ति लगाए दो पौधे : राव नरबीर

गुरुग्राम के हयातपुर में पॉलिथीन मुक्त हरियाणा का लिया संकल्प
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को गांव हयातपुर में स्वच्छ हरियाणा और प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत पौधरोपण करते राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 1 जून (हप्र)

पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम जिले के हयातपुर गांव में 'स्वच्छ हरियाणा' और 'प्लास्टिक मुक्त अभियान' के अंतर्गत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर 'एक वृक्ष मां के नाम' थीम के तहत 1100 पौधे लगाए गए। इस दौरान लोगों को पॉलीथिन मुक्त हरियाणा का संकल्प दिलवाया गया।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण केवल सरकार का दायित्व नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। आगामी मॉनसून में हर व्यक्ति दो पौधे अवश्य लगाएं। इनमें एक अपने लिए और दूसरा अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए। यह न केवल हमारे पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन की नींव रखेगा।

राव ने कहा कि हरित क्षेत्र किसी भी क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक को बेहतर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अधिकतम हरित क्षेत्र का सृजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हवा, पानी और भोजन ये तीनों मानव जीवन के आधार स्तंभ हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, निगम पार्षद रुचि पुरषोत्तम कौशिक, खेड़की दौला मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम कौशिक उपस्थित रहे।

प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम का आह्वान

कैबिनेट मंत्री ने प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन शहर की सीवरेज व्यवस्था को बाधित करती है। इससे जलभराव, जल-प्रदूषण और नागरिकों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए जन जागरूकता और सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है। इसके लिए आमजन की सहभागिता और जीवनशैली में परिवर्तन की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम पॉलीथिन का प्रयोग बंद करें। कैबिनेट मंत्री ने अभियान में आरडब्ल्यूए से भी सहभागिता का आह्वान किया।

Advertisement
×