
गुरुग्राम में मंगलवार को प्रदेश की नवनिर्वाचित युवा कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का स्वागत करते युवा नेता।-हप्र
गुरुग्राम, 18 जनवरी (हप्र)
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में स्थानीय विकास के मुद्दों के साथ-साथ किसानों के साथ एक साल तक की गई ज्यादती का मुद्दा भी शामिल किया जाएगा। अपने कार्यों के कारण इन राज्यों में भाजपा को बुरी तरह से मुंह की खानी पड़ेगी। श्रीनिवास बीवी प्रदेश की नवनिर्वाचित युवा कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे थे। बैठक का संयोजन युवा शहरी जिलाध्यक्ष एडवोकेट निशित कटारिया ने किया। श्रीनिवास बीवी ने कहा कि भाजपा सिर्फ 7 साल के राज में देश को 25 साल पीछे ले गई। यह टेलीविजन की सरकार है। टीवी के सामने ही बिल लेकर आते हैं और टीवी पर ही कानूनों को वापस ले लेते हैं व माफी भी टीवी पर ही मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा इंजीनियरिंग और एमबीए करने के बाद दूसरे राज्यों में जाकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करने को मजबूर हैं, क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार काबिल युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है। बैठक में दिव्यांशु बुद्धिराजा, सीवी चौहान, कृष्णा सातरोड, दीपक चौहान मौजूद थे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें