गुरुग्राम में एंफोर्समेंट टीम ने सफायर मॉल से हटवाया अतिक्रमण
गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हप्र) टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एंफोर्समेंट (डीटीपीई) के आदेश पर सोमवार को सेक्टर-83 तथा सेक्टर-90 स्थित सफायर मॉल के कॉमन एरिया में अतिक्रमण को लेकर टीम ने निरीक्षण किया और अतिक्रमण को...
गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हप्र)
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एंफोर्समेंट (डीटीपीई) के आदेश पर सोमवार को सेक्टर-83 तथा सेक्टर-90 स्थित सफायर मॉल के कॉमन एरिया में अतिक्रमण को लेकर टीम ने निरीक्षण किया और अतिक्रमण को हटवाया। एटीपी दिनेश सिंह के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर तथा फील्ड टेक्नीशियन की तरफ से दोनों मॉल का निरीक्षण किया गया। इन मॉल्स में कॉमन एरिया में अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। यहां पहुंची टीम ने शिकायतों को सही पाया। दुकानों के आगे अवैध तरीके से कियोस्क लगाए हुए थे। यहीं नहीं दुकानों के आगे सामान लगे होने से कॉरिडोर में लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। दुकानों के आगे लोगों ने चार से पांच फीट तक कॉमन एरिया घेर कर सामान लगाया हुआ था। एंफोर्समेंट टीम की तरफ से पहले तो सभी दुकानदारों से अतिक्रमण हटवाया और सख्त चेतावनी दी गई। अगले सात से दस दिन के भीतर एंफोर्समेंट टीम फिर से दोनों मॉल का निरीक्षण करेगी। यदि अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त कर लिया जाएगा।
अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद दोनों मॉल का निरीक्षण किया गया था। मॉल में दुकान संचालकों को अल्टीमेटम दिया गया है। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो सामान जब्त करने से लेकर दुकानों की सीलिंग तक की कार्रवाई की जा सकती है।-
-मनीष यादव, डीटीपी एंफोर्समेंट, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, गुरुग्राम

