ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

होडल में कागजी सिद्ध हो रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

होडल, 29 मई (निस)नगर परिषद का होडल के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान कागजी साबित हो रहा है। नगर परिषद अधिकारियों के मुड़ते ही दुकानदार फिर से सड़कों पर अपना सामान सजा देते हैं। इससे जाम की स्थिति पैदा हो...
होडल के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण। -निस
Advertisement
होडल, 29 मई (निस)नगर परिषद का होडल के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान कागजी साबित हो रहा है। नगर परिषद अधिकारियों के मुड़ते ही दुकानदार फिर से सड़कों पर अपना सामान सजा देते हैं। इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। दुकानदार पुलिस थाने के सामने राजीव गांधी चौक, होडल के मेन जीटी रोड, गढ़िया बाजार, मेन बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, बस अड्डे, सरकारी विश्राम गृह के पास रोड़ी क्रेशर डाल, पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने रेहड़ियां खड़ी कर देते हैं।

ज्ञात हुआ है कि नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग की खाली पड़ी जमीन पर दुकानदारों ने रेहड़ियां व तख्ते लगा रखे हैं। यहां उनसे 400-500 रुपए प्रतिदिन किराए के रूप में वसूले जाते हैं।

Advertisement

व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुन्दर मंगला, दैनिक यात्री संघ पूर्व प्रधान कैलाश मंगला, लायन्स क्लब पूर्व प्रधान डॉ. रोहताश सिंगला, जैन समाज पूर्व प्रधान डाक्टर राजेश जैन का कहना है कि दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे व इस सरकारी जमीन को किराए पर उठाने के कारण मेन रास्ते सिकुड़ कर रह गये हैं। इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मेन मार्ग के छोटा हो जाने के कारण प्रतिदिन घंटों जाम लग रहा है। यहां कई बार एम्बुलेंस फंस चुकी है। लोगों ने प्रशासन से अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की मांग की है ताकि रोज-रोज लगने वाले जाम से निजात मिल सके।

Advertisement