बाबा साहब की दूरदृष्टि के चलते विकास से जुड़ा दलित और पिछड़ा वर्ग
महापरिनिर्वाण दिवस पर जींद शहर के रानी तालाब पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने शनिवार को उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर का जीवन संघर्ष, उनके विचार और उनके द्वारा स्थापित संविधान आज भी देश को दिशा प्रदान कर रहे हैं। भारत का हर गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग और अन्य वंचित समुदाय यदि आज विकास की मुख्यधारा से जुड़ सका है तो इसका श्रेय प्रमुख रूप से बाबा साहब की दूरदृष्टि, सामाजिक न्याय की परिकल्पना और उनके अदम्य साहस को जाता है। देश से विकास और वंचित वर्गों के उत्थान करने को लेकर डॉ. अंबेडकर के योगदान का वर्णन करना ‘सूर्य को दीपक दिखाने’ जैसा है, क्योंकि उनका कार्य भारत की सामाजिक एवं राजनीतिक संरचना का मुख्य आधार हैं। कर्मवीर सैनी ने बताया कि आज केंद्र और राज्य की सरकार अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान और उनके प्रदर्शित मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुटी हैं। पिछले वर्षों में ऐसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की गई है, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ मिल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों ने वंचित समुदायों को मजबूती प्रदान की है। कर्मवीर सैनी ने कहा कि डा. अंबेडकर का संदेश केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर जिला पार्षद विनोद सैनी, जयकिशन जामनी, ईश्वर सिंह, देशराज सरोहा, राजा जलालपुर, रमेश कुमार, पप्पू निर्जन, जस्सा पहलवान, कशिश कोचर, अरविंद्र सिल्की, दिव्य जीत पातलान, देवांश पातलान, अंकुश दुहन मौजूद थे।
