मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशा-मुक्त हांसी : एसडीएम राजेश खोथ के नेतृत्व में व्यापक अभियान शुरू

हांसी उपमंडल क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रशासन ने मंगलवार को एक विशेष व व्यापक अभियान की शुरुआत की, जिसका नेतृत्व स्वयं एसडीएम राजेश खोथ ने किया। इस अभियान में पुलिस, वन विभाग, राजस्व, नगर परिषद सहित विभिन्न...
पुराने कचहरी भवन की एक कंडम इमारत को गिरवाने के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते एसडीएम खोथ। -निस
Advertisement

हांसी उपमंडल क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रशासन ने मंगलवार को एक विशेष व व्यापक अभियान की शुरुआत की, जिसका नेतृत्व स्वयं एसडीएम राजेश खोथ ने किया। इस अभियान में पुलिस, वन विभाग, राजस्व, नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी संयुक्त रूप से शामिल हैं। प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक कंडम भवनों/स्थलों की पहचान की है, जिनका उपयोग नशा पीड़ित व्यक्ति करते हैं।

पहले दिन, पुरानी कचहरी परिसर स्थित एक जर्जर भवन को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। एसडीएम ने बताया कि चिन्हित सभी कंडम इमारतों को चरणवार गिराया जाएगा, और इन स्थलों की साफ-सफाई भी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरानी तहसील भवन (जहां कंडम इमारत गिराई गई) की जगह पर लगभग 11 करोड़ की लागत से एक भव्य मल्टीपरपज हॉल बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

Advertisement

चिन्हित किए गये प्रमुख स्थल

प्रशासन द्वारा जिन ठिकानों की पहचान की गई है, उनमें साईं कॉलोनी, पुरानी कचहरी, सामान्य अस्पताल के क्वार्टर/बाग, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने खाली पड़ी जगह, तथा सीसाय बोलान और मसूदपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के श्मशान घाट, पीएचसी के पास पुरानी इमारतें और पावर हाउस के नजदीक के स्थल शामिल हैं। एसडीएम खोथ ने नगरवासियों और दुकानदारों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कूड़ा-करकट सार्वजनिक स्थानों पर न फेंके और उल्लंघन करने वालों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Show comments