Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कहासुनी में चालक की हत्या, दो इंजीनियर गिरफ्तार

गुरुग्राम, 10 मार्च (हप्र) ऑटो साइड में करने को लेकर हुई कहासुनी में दो इंजीनियरों ने एक ऑटो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थाना डीएलएफ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 10 मार्च (हप्र)

ऑटो साइड में करने को लेकर हुई कहासुनी में दो इंजीनियरों ने एक ऑटो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थाना डीएलएफ फेज-3 में सरकारी अस्पताल में सोनू नामक व्यक्ति लड़ाई-झगड़े में लगी चोटों के चलते भर्ती हुआ। जहां से घायल सोनू को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर किया गया है लेकिन घायल सोनू की वहां मृत्यु हो गयी। पुलिस चौकी नाथूपुर ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान जयदीप निवासी जनता कॉलोनी जिला रोहतक हाल निवासी तारा अपार्टमेंट नाथूपुर व मणिशंकर शुक्ला निवासी गांव भीटी रावत जिला गोरखपुर (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी महेवा चुंगी जिला गोरखपुर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी बी-टेक इंजीनियर है। आरोपी जयदीप बेंगलुरु और आरोपी मणिशंकर लखनऊ में एक ही कंपनी में काम करते थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग व अन्य मीटिंग के माध्यम से इनकी दोस्ती हुई थी। आरोपी जयदीप ने वर्ष-2022 में वहां से नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद आरोपी जयदीप ने खाना डिलीवरी के लिए गुरुग्राम में किचन खोल लिया था। आरोपी मणि शंकर ने भी वर्ष-2024 में बेंगलुरु में कंपनी से नौकरी छोड़ दी और 15-20 दिन पहले ही नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आया था।

Advertisement

आरोपी जयदीप तथा मणिशंकर खाना खाने के बाद जयदीप के अपार्टमेंट में जा रहे थे। इसी दौरान न्यू ब्लॉक डीएलएफ फेज-3, गुरुग्राम में सोनू (मृतक) शराब के नशे में ऑटो गली में लेकर खड़ा था, जिसको जयदीप ने ऑटो साईड में करने को कहा तो सोनू ने जयदीप के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और इनकी आपस में हाथापाई हो गई तथा दोनों आरोपियों ने मिलकर सोनू के साथ मारपीट की तथा सोनू को धक्का दे दिया, जिससे वह सिर के बल गिर गया। इन्हीं चोटों के कारण सोनू की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

Advertisement
×