डा. डीपी गोयल ने फिजियोथेरेपी सेंटर का किया उद्घाटन
गुरुग्राम, 10 सितंबर (हप्र) कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने रविवार को सेक्टर-83 में काम एन क्योर फिजियोथेरेपी सेंटर एवं प्रॉपर्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। फिजियोथेरेपी एसोसिएशन हरियाणा के प्रेसिडेंट उदय यादव की ओर से शुरू किए गए...
गुरुग्राम, 10 सितंबर (हप्र)
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने रविवार को सेक्टर-83 में काम एन क्योर फिजियोथेरेपी सेंटर एवं प्रॉपर्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। फिजियोथेरेपी एसोसिएशन हरियाणा के प्रेसिडेंट उदय यादव की ओर से शुरू किए गए इस फिजियोथेरेपी सेंटर पर बेहतर सुविधाओं के साथ आमजन को फिजियोथेरेपी की सेवाएं दी जाएंगी। गोयल ने उदय यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस फिजियोथेरेपी सेंटर की सेवाओं से स्थानीय लोग व अन्य मरीज लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी जन सुखी रहें, सभी जन निरोगी रहें, सभी का हित हो। हमें इस ध्येय के साथ काम करना है। सेंटर के संचालन में उदय यादव के सहयोगी अतुल माथुर, दिनेश सचदेवा ने बताया कि यहां अच्छी फिजियोथेरेपी सेवा उपलब्ध रहेगी। विशेष स्थिति में घर पर भी डॉक्टर भेजने की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर अतुल माथुर, दिनेश सचदेवा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

