Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदूषण नियंत्रण के लिए डीपीआर को मंजूरी, सिटी बस सेवाओं के विस्तार पर चर्चा

गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र) प्रदेश सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वित्त पोषित ‘हरियाणा स्वच्छ वायु परियोजना’ के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। इसके बाद, जीएमडीए कार्यालय में हरियाणा राज्य प्रदूषण...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में जीएमडीए कार्यालय में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी. राघवेंद्र राव बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र)

प्रदेश सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वित्त पोषित ‘हरियाणा स्वच्छ वायु परियोजना’ के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। इसके बाद, जीएमडीए कार्यालय में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) के अध्यक्ष पी. राघवेंद्र राव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद में सिटी बस सेवाओं को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई।

Advertisement

इस परियोजना का उद्देश्य प्रदूषण से निपटना और राज्य में सतत विकास को बढ़ावा देना है। यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित की जा रही है और इसके पहले चरण के लिए 3,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद को प्राथमिक फोकस क्षेत्र के रूप में चुना गया है।

Advertisement

बैठक में जीएमडीए और एफएमडीए के अधिकारियों ने सिटी बस सेवाओं के विस्तार के लिए मौजूदा योजनाओं पर चर्चा की। जीएमडीए ने सेक्टर 48 में नया बस डिपो बनाने के अलावा 154 नए बस क्यू शेल्टर बनाने की योजना बनाई है। फरीदाबाद में भी 310 बस क्यू शेल्टर विकसित किए जाएंगे। ई-बसों के बेड़े को बढ़ाने के लिए जीएमडीए और एफएमडीए दोनों शहरों में 400 नई ई-बसों की खरीद की योजना बना रहे हैं। एचएसपीसीबी के अध्यक्ष ने कहा कि ई-बसों की चार्जिंग की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बिजली आपूर्ति की योजना बनानी चाहिए।

Advertisement
×