जिला खेल स्टेडियम को मिली मंजूरी, 13 एकड़ में होगा निर्माण
नारनौल विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़कोदा और बडगांव की भूमि पर 13 एकड़ में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम की मंजूरी मिल गई है। यह परियोजना क्षेत्र के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। इस दौरान अनेक गांव की पंचायतों और सरपंचों ने नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव के प्रति आभार प्रकट किया है। अरसे से मांग कर रहे युवाओं को इस आधुनिक स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक तथा मल्टीपर्पज़ इंडोर हॉल का निर्माण किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी और क्षेत्र में खेल भावना को नई दिशा मिलेगी। यह मंजूरी नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव के लगातार प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस महत्वाकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ाया।
यह स्टेडियम आगामी समय में जिले में खेलों के विकास के लिए एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। शनिवार को क्षेत्र के अनेकों युवाओं ने नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव से उनके आवास पर मिलकर उन्हें इन उपलब्धियों के लिए गुलदस्ता भेटकर उनका आभार व्यक्त किया।
