वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली को लेकर मंथन, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
पंजाब से सांसद गुरमीत सिंह औजला की अध्यक्षता में बनाई रणनीति
कांग्रेस की 14 दिसंबर को प्रस्तावित ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ रैली को सफल बनाने को लेकर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर मंथन किया। बैठक की अध्यक्षता पंजाब से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने की।
सोमवार को जिला कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक का संचालन शहरी जिलाध्यक्ष कमल दिवान और ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजीव दहिया ने किया। इस दौरान रैली की सफलता के लिए रणनीति तैयार की गई और पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। शहरी जिलाध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि 14 दिसंबर की रैली हरियाणा में जन-आक्रोश की आवाज बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने जिन वादों और उम्मीदों के साथ मौजूदा सरकार को सत्ता सौंपी थी, वे सभी वादे आज भी अधूरे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को बड़ी संख्या में रैली में पहुंचने के लिए प्रेरित करें।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजीव दहिया ने कहा कि यह रैली हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में अहम मोड़ साबित होगी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों और सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाना जरूरी है। बैठक में पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक सुखवीर फरमाना, टीकाराम एजुकेशन सोसायटी प्रधान सुरेंद्र दहिया, सतपाल चौहान, रंजीत कौशिक, अशोक छाबड़ा, मनोज रिढ़ाऊ, प्रदीप गौतम, पार्षद संजय बड़वासनी, प्रेम नारायण गुप्ता, जयवीर आंतिल, पायल मलिक, नीलम, सुषमा, सीमा आदि मौजूद रहे।

