गुरुग्राम, 4 सितंबर (हप्र)
गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों के गणमान्य लोगों के साथ नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा से मुलाकात करके उनके क्षेत्रों की समस्याएं रखीं।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा के विकास और जनहित की समस्याओं को दूर करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल मॉनिटरिंग करते हैं। गुरुग्राम में जितनी भी समस्याएं हैं, जो भी जनहित के मुद्दे हैं। उनका समय से निराकरण हो जाना चाहिए। विधायक सुधीर सिंगला ने शहर के मौजिज लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं पर कहा कि क्षेत्रवार इन समस्याओं को योजनाबद्ध तरीके से दूर किया जाए। पानी, सीवरेज, सड़कों की दशा को जल्द से जल्द सुधारा जाए। गुरुग्राम नगर निगम के क्षेत्र में अनेक सड़कों का हालत बहुत खराब है। लोगों की शिकायतें आती हैं कि सड़कों का सुधारीकरण का काम ठीक से नहीं हो पा रहा।
उन्होंने कहा कि नए गुरुग्राम की तर्ज पर पुराने गुरुग्राम में भी जनहित के कार्यों को बिना देरी किए पूरा किया जाए। बरसात के बाद सबसे बड़ी समस्या सड़कों की है। कई सड़कें ऐसी हैं, जहां से निकलना खतरनाक हो गया है। सड़कों में गहरे गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि पटौदी रोड पर सेक्टर-10 चौक से गाड़ौली तक सडक़ का बुरा हाल है। सड़क निर्माण का काम तो शुरू हुआ है, लेकिन गति धीमी है। इसलिए जल्द से जल्द इस सड़क का काम पूरा किया जाए। विधायक सुधीर सिंगला ने सभी समस्याओं का समाधान एक निश्चित समय सीमा के अन्दर करने की बात कही। जिस पर आयुक्त ने त्वरित कार्यवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।