गोवा-हरियाणा के बीच व्यापार सुगम बनाने पर चर्चा
गुरुग्राम, 19 अक्तूबर (हप्र)
गुरुग्राम और गोवा के बीच जल्द ही अंतर्राज्यीय व्यापार को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए बृहस्पतिवार को गोवा मार्केटिंग बोर्ड और हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के पदाधिकारियों ने गुरुग्राम मंडी में आढ़तियों से बात कर संभावनाओं को तलाशा। इसी संबंध में शुक्रवार को पंचकूला में अंतर्राज्यीय व्यापार को लेकर एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में देशभर के छह राज्यों के मार्केटिंग बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल के साथ गोवा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन प्रकाश शकंर वेलिप ने गुरुग्राम मंडी के प्रधान और आढ़तियों से चर्चा की। इस दौरान मार्केटिंग बोर्डों के संसाधनों का प्रयोग करते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच व्यापार को सुगम बनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान गुरुग्राम के आढ़तियों ने गोवा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन के साथ मसालों, नारियल और सूखे मेवों को गुरुग्राम में बड़े स्तर पर व्यापार करने का आश्वासन दिया। आढ़तियों की ओर से नीरज यादव और वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आढ़तियों को जिस प्रकार से सुविधा मुहैया कराई जाएगी वैसे ही व्यापार बढ़ने लगेगा। गोवा से व्यापार की काफी संभावनाएं हैं।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रशासक मीतू धनखड़, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी विनय यादव, गुरुग्राम मार्केट कमेटी के सचिव व कार्यकारी अधिकारी बसंत यादव, महेंद्र यादव, हरसना ग्रुप के एमडी राकेश कोहली और अमन कोहली, फ्रूट मंडी गुरुग्राम के प्रधान डब्बू सरदार और दीपक यादव समेत कई आढ़ती और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
