ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिनेश का बलिदान देगा देशभक्ति की प्रेरणा : दीपक मंगला

पलवल, 16 मई (हप्र) जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आप्रेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद पलवल के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी दिनेश कुमार के निवास पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव रहे पूर्व विधायक एवं...
पलवल में शुक्रवार को शहीद दिनेश शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते पूर्व विधायक दीपक मंगला। -हप्र
Advertisement

पलवल, 16 मई (हप्र)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आप्रेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद पलवल के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी दिनेश कुमार के निवास पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव रहे पूर्व विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव दीपक मंगला पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के पिता दयाचंद, मां मीरा व पत्नी सीमा के समक्ष शोक प्रकट किया और कहा कि दिनेश कुमार के बलिदान का सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा और उसका यह बलिदान युगों-युगों तक देशवासियों को राष्ट्रीय हित की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत से ही आज हमारा देश आजाद हुआ है और हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ताकतवर देश बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक मदद के साथ-साथ हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी, जिसकी घेषणा स्वयं मुख्यमंत्री नायब सैनी शहीद के गांव में आकर कर चुके हैं।

Advertisement

 

Advertisement