रिश्वत मामले में धौज थाना प्रभारी लाइन हाजिर
धौज थाने के एसआई के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इससे पहले थाना प्रभारी अपने एसआई को रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद मेडिकल लीव लेकर गायब हो गए थे। एसीबी अंबाला को दी गई शिकायत में पीडि़त ने एसएचओ पर भी 15 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। रिश्वत लेते हुए पकड़े गए एसआई को विजिलेंस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से सुमित को जेल भेज दिया गया। कुरुक्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले मनोज कुमार ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह नेक्सा जीपीएस एंड प्रोडक्ट ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। नवंबर 2023 से उनकी कंपनी गाड़ियों में जीपीएस लगाने का काम कर रही है। आठ सितंबर 2025 को धौज निवासी राहुल ने उनके खिलाफ धौज थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था। इस मामले में उनकी कंपनी के एक कर्मचारी नफीस को धौज थाना पुलिस ने सितंबर में ही गिरफ्तार कर लिया था। धौज थाने के प्रभारी नरेश कुमार ने उस पर दबाव बनाते हुए कहा कि उसकी कंपनी में महिला कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार न करने की एवज में रिश्वत मांगी गई। पीडि़त ने 15 लाख रुपए नरेश कुमार और एक लाख रुपए सुमित को दिए। इसके बाद भी सुमित डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा था, जिसमें एक लाख रुपए थाना प्रभारी और 50 हजार रुपए अपने लिए मांग रहा था। मामला सामने आया तो धौज थाना प्रभारी नरेश कुमार बीमार होने की बात कह कर मेडिकल लीव पर चले गए। जांच अधिकारी विजेंद्र ने बताया कि सुमित को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। एसएचओ को भी जांच में शामिल करके पूछताछ की जाएगी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि धौज थाना प्रभारी नरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह दर्पण कुमार को थाने का नया एसएचओ बनाया गया है।
