Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राशन कार्ड कटने की जांच करेंगे डीएफएससी

समाधान शिविर में मौके पर ही निपटाई शिकायतेंं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 19 मई (हप्र)

जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, एसडीएम ज्योति मित्तल तथा नगराधीश हरिराम ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर समाधान किया। समाधान शिविर में गांव सिसाय बोलान निवासी राजकुमार द्वारा राशन कार्ड कट जाने की शिकायत पर एसडीएम ने डीएफएससी को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव मंगाली सुरतिया के ग्रामीणों की गांव की नाली को चौड़ा करने की मांग पर एसडीएम ने डीडीपीओ को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव बालसमंद निवासी मुकेश कुमार की चार महीनों की तनख्वाह न मिलने की शिकायत पर एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की गहनता से जांच की जाए और शिकायतकर्ता का संतुष्ट किया जाए। इसी प्रकार पटेल नगर निवासी राजेश कुमार की एक्सीडेंट में फ्रेक्चर होने पर गाड़ी चालक द्वारा भरण-पोषण खर्च दिलवाने के संंबंध में एसडीएम ने संबंधित पुलिस अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने बारे प्रेषित किया।

Advertisement

नगरपालिका नारनौंद की सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की शिकायत पर एसडीएम ने नगरपालिका नारनौंद के सचिव को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। गांव पनिहार चक निवासी छबील सिंह की जर्जर मकान को ठीक करवाने की शिकायत पर एसडीएम ने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ब्लॉक आदमपुर के एजुसेट चौकीदार बलबीर सिंह की जुलाई 2024 से अक्टूबर 2024 तक का मानदेय जारी करने की शिकायत पर एसडीएम ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आर्य नगर निवासी मुकेश की प्लॉट पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने संबंधित पुलिस अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरिराम, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ राजबीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
×