भजनों पर जमकर नाचे भक्तगण
तावड़ू के रेवाड़ी रोड स्थित श्री श्याम बिहारी मंदिर में श्री श्याम सरकार मित्र मंडल ने बाबा खाटू नरेश का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया और गाय के दूध से बने 51 किलो के विशाल केक को काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया गया। भक्तों ने श्याम तेरी बंशी पुकारे जैसे भजनों पर नाच-गाकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा श्याम की कृपा हम सभी पर बनी रहे और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होते रहें। रात्रि 12 बजे जितेन्द्र कुमार भारद्वाज ने बाबा के जन्मोत्सव का केक काटा और भक्तों के साथ मिलकर उल्लास पूर्वक जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उनके साथ पीसीसी सदस्य पंकज कुमार भारद्वाज, हरिओम सिंह छोकर, महेश घोड़ारोप, राजेश सहरावत उर्फ रज्जू चेयरमैन, सुखीराम शर्मा, प्रियंकित भारद्वाज, आदित्य भारद्वाज, अनिल सैन, धर्म भारद्वाज, दिनेश छोकर, भूषण सिंगला, महेश शर्मा, काले, जयंत चौधरी, गजे सिंह, पवन, देवेंद्र उपस्थित रहे।
