देवेंद्र गौतम ने आप पार्टी से दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर पार्टी के अंदर साजिश करने वालों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर इस्तीफा देने की बात कही है।
बता दें कि 2004 से सक्रिय राजनीति की शुरूआत करने वाले देवेंद्र गौतम ने पिछली बार सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। 2021 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले देवेंद्र गौतम को 2023 में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया था। अधिवक्ता देवेंद्र गौतम को पिछले दिनों एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में सोनीपत जिला बार एसोसिएशन ने कई दिन तक वर्क सस्पेंड रखा था।
जमानत पर बाहर आने के बाद अब देवेंद्र गौतम ने पार्टी के कुछ आंतरिक साथियों द्वारा बाहरी राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर राजनीतिक और सामाजिक हत्या की साजिश, मुकद्दमा दर्ज करवाना और शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि हमेशा जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाते रहे हैं। मगर पार्टी ने उनके संघर्ष में कभी साथ नहीं बल्कि साजिशन उन्हें पीछे धकेलने का काम किया है।
