पुलिस उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, 2 पुलिस वालों पर कार्रवाई
गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र)पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश मोहन ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त के साथ हुड्डा सिटी सेंटर के पास औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी तथा एक सिपाही द्वारा...
Advertisement
गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र)पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश मोहन ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त के साथ हुड्डा सिटी सेंटर के पास औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी तथा एक सिपाही द्वारा ड्यूटी में कोताही बरती जा रही थी, जिनके खिलाफ पुलिस उपायुक्त द्वारा सख्त विभागीय कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान वहां पर कुछ वाहन रॉन्ग पार्किंग, नो पार्किंग में खड़े थे, जिनका चालान किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कोई भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करता है या कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुचारू रूप से कराते हुए सफर को सुगम व सुरक्षित बनाना है। यातायात के सुचारू, सुगम व व्यवस्थित संचालन के लिए गुरुग्राम पुलिस यातायात की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करती है। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर उन्हें नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि यातायात नियमों की पालना करना सुनिश्चित करें।
Advertisement
Advertisement
