Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहलगाम हमलें के विरोध में फरीदाबाद में प्रदर्शन

फरीदाबाद, 26 अप्रैल (हप्र)कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हिंदुओं के नृशंस हत्याकांड से, पूरे विश्व का संपूर्ण हिंदू समाज अत्यंत दुखित और आक्रोशित है। यह पहली बार हुआ है जब धर्म पूछ कर हिंदुओं को चुन-चुन कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पहलगाम आतंकी हमलें के विरोध में फरीदाबाद की सड़कों पर प्रदर्शन करती महिलाएं। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 26 अप्रैल (हप्र)कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हिंदुओं के नृशंस हत्याकांड से, पूरे विश्व का संपूर्ण हिंदू समाज अत्यंत दुखित और आक्रोशित है। यह पहली बार हुआ है जब धर्म पूछ कर हिंदुओं को चुन-चुन कर आतंकियों द्वारा मारा गया है। यह देश पर जिहादी आक्रमण है, जिससे देश की जनता गुस्से में है। जगह जगह धरने-प्रदर्शन, ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्र रक्षा मंच के बैनर तले शहर के विभिन्न हिस्सों से अपने-अपने वाहनों पर सवार भगवा ध्वज लेकर नारेबाजी करते हुए सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं आरडब्लूए संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ लोग एक जुलूस के रूप में लघु सचिवालय पहुंचे और अतिरिक्त जिला उपायुक्त साहिल गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर राष्ट्र रक्षा मंच फरीदाबाद के संयोजक बलदेव राज भाटिया और सह संयोजक संजय अरोड़ा के सान्निध्य में आयोजित प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच, गौ रक्षक बजरंग फोर्स सहित विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। सह संयोजक संजय अरोड़ा ने कहा कि कश्मीर के मुस्लिम आतंकवादियों द्वारा किए गए हिंदुओं के नृशंस हत्याकांड से पूरे विश्व का संपूर्ण हिंदू समाज अत्यंत दुखित और आक्रोशित है। यह पहली बार हुआ है जब धर्म पूछ कर हिंदुओं को चुन-चुनकर आतंकियों द्वारा मारा गया है। कृष्ण सिंघल ने कहा कि हम देश की केंद्र सरकार से भी आग्रह करते हैं किए वह आतंकवादियों और इस हिंदू विरोधी मानसिकता के संपूर्ण नाश के लिए और अधिक कड़े कदम उठाए। इस अवसर पर राष्ट्र रक्षा मंच से संजय अरोड़ा, कृष्ण सिंघल, विश्व हिंदू परिषद से रास बिहारी, रमेश गुप्ता, डॉ. सूरज प्रकाश, आरोग्य केंद्र से राजकुमार अग्रवाल, सेवा भारती से संजय त्यागी, वनवासी कल्याण आश्रम से राजेश गोस्वामी, सेवा निवृत कर्नल गोपाल, बीएसएफ से सेवानिवृत्त बलदेव, ग्राहक पंचायत से प्रदीप बंसल, पूर्व सैनिक गजेंद्र सोलंकी, सर्जन डॉ. बालकृष्ण गुप्ता, हिंदू जागरण मंच से रेखा गुप्ता, अशोक पांचाल, राष्ट्रीय सेविका समिति से सुषमा तोलंबिया, पूनम आहूजा, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ भाजपा अध्यक्ष सोहनपाल छोक्कर, भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, पादरी रंजीत सेन, हनुमान जनकल्याण समिति से सुरेश सैनी, सामाजिक सद्भाव संयोजक अरुण वालिया, आचार्य सुनील, हुकम सिंह भाटी, अजय अग्रवाल, हिंदूवादी नेता बिट्टू बजरंगी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष 7 डीके रकम सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×