मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेल लाइन के पास मकानों पर तोड़फोड़ टली

हाई स्पीड ट्रेन के लिए ट्रैक के दोनो ओर बनेगी दीवारें
सोनीपत के ज्ञान नगर में तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर लोगों से बातचीत ा करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

हाई स्पीड ट्रेन के लिए ट्रैक के दोनो ओर दीवार बनाने के लिए रेलवे लाइन के पास ज्ञान नगर बस्ती में मकानों के खिलाफ रेलवे प्रशासन की कार्रवाई टाल दी गई। सूचना पाकर पहुंचे मेयर राजीव जैन ने रेलवे के अधिकारियों के साथ बातचीत की और तोड़फोड़ की कारवाई को रूकवा दिया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम रेलवे प्रशासन ने मकानों के बाहर नोटिस लगा दिए कि 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक मकान खाली कर दें अन्यथा तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की जाएगी। शनिवार सुबह जब रेलवे का बुलडोजर पंहुच गया तो लोग घबरा गए और मेयर राजीव जैन को मौके पर बुलाया। मेयर राजीव जैन ने मौके पर पहुंचकर रेलवे अधिकारियों से फोन पर बात की और बताया कि नगर निगम ने उत्तर रेलवे के मंडल आयुक्त को इन मकानों को रास्ता देने के लिए बदले में जमीन देने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। उस पर विचार भी चल रहा है। इसके बाद बुलडोजर वापस चला गया और कॉलोनी वासियों ने चेन की सांस ली। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-चंडीगढ़ सेक्शन पर हाई स्पीड ट्रेन चलाई जानी प्रस्तावित है जिसके लिए रेलवे ट्रैक को बाधा रहित बनाया जा रहा है। रेलवे लाइन के दोनों तरफ कंक्रीट की पक्की दीवार खड़ी की जा रही है ताकि नागरिक रेलवे लाइन को पार न कर सकें और दुर्घटनाएं न हों। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे द्वारा ज्यादातर इलाके में दीवार बनाई जा चुकी है केवल थोड़ा बहुत हिस्सा बचा है इसे भी जल्द बनाने का अधिकारियों की तरफ से दबाव दिया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Show comments