मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निर्माणाधीन माजरा एम्स में ओपीडी और एमबीबीएस क्लास शुरू कराने की मांग

रेवाड़ी में संघर्ष समिति ने सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन
बैठक के बाद मौजूद भवन निर्माण कामगार यूनियन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 7 फरवरी (हप्र)

एम्स संघर्ष समिति मनेठी द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माजरा एम्स में ओपीडी शुरू करवाने और एमबीबीएस क्लास लगवाने की मांग को लेकर समिति अध्यक्ष कैलाश चन्द की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और नारे लगाते हुए जिला राजस्व अधिकारी के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, बार एसोसिएशन रेवाड़ी और बावल तथा अन्य सामाजिक संगठनों ने शामिल होकर समर्थन दिया। सभी वक्ताओं ने भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार से मांग की कि सरकार देश के अन्य निर्माणाधीन 11 एम्स की भांति तुरंत माजरा एम्स में भी ओपीडी एवं एमबीबीएस की क्लास शुरू करवाए। उन्हाेंने कहा कि यदि प्रशासन 24 फरवरी तक इस बारे कोई निश्चित जानकारी उपलब्ध नहीं कराता तो 25 फरवरी को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरने में मंच संचालन ओमप्रकाश सैन ने किया। धरने को मुख्य रूप से कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, कामरेड सत्यवान, प्रवीण यादव प्रधान बार एसोसिएशन बावल, एडवोकेट सोमेंद्र सिंह, बीर सिंह प्रधान, डॉ. एचडी यादव, कर्नल राजेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, मूल चन्द आर्य प्राणपुर, अमर सिंह, धर्मवीर बलडोदिया ने भी संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments