गुरुग्राम पालम विहार रेलवे फाटक पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग
गुरुग्राम, 29 अगस्त (हप्र) रेलवे विभाग द्वार सभी रेलवे क्रॉसिंग को फाटक लैस बनाया जा रहा है। ज़्यादातर जगह पर रेलवे विभाग ने लाइन के साथ साथ दीवार भी बना दी है। गुरुग्राम नगर निगम के संभावित वार्ड नंबर 5...
गुरुग्राम, 29 अगस्त (हप्र)
रेलवे विभाग द्वार सभी रेलवे क्रॉसिंग को फाटक लैस बनाया जा रहा है। ज़्यादातर जगह पर रेलवे विभाग ने लाइन के साथ साथ दीवार भी बना दी है। गुरुग्राम नगर निगम के संभावित वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत सराय अलवर्दी, बजघेड़ा और चौमा फाटक आती है। यहां भी फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर आज केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से इलाके के लोग मिले। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम की तरफ़ जाने वाले स्कूल के बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्गों को रेलवे लाइन क्रॉस करने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। रोज़मर्रा के सभी सार्वजनिक स्थान जैसे स्कूल, हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, बैंक, बाज़ार आदि सभी रेलवे लाइन की दूसरी तरफ़ है। साईं कुंज आरडब्लूए ने उपरोक्त सभी फटको पर फुट ओवर ब्रिज बनवाने के लिए 14 नवंबर 2022 को राव इंद्रजीत सिंह को पत्र लिखा था।
इसी विषय पर आज भाजपा के युवा नेता राकेश यादव, राकेश राणा बजघेड़ा, दिवान यादव ने राव इंद्रजीत सिंह से मुलाक़ात कर जल्द से जल्द फुट ओवरब्रिज बनवाने की मांग की।

