
गुरुग्राम में शुक्रवार को डीसी निशांत कुमार यादव गांव बासुन्डा में तालाब का निरीक्षण करते हुए। -हप्र
गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)
डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले के विभिन्न गांवों में अमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों पर और अधिक मजदूर लगाकर तेजी से कार्य करें। डीसी ने पहले गांव खेड़ा खुर्रमपुर व जराउ पहुंचे। उन्होंने गांव महचाना में एक एनजीओ के माध्यम से विकसित किए जा रहे तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की मांग के आधार पर सिंचाई विभाग, नहर से तालाब तक पाइपलाइन बिछवाने का एस्टीमेट तैयार करवाना सुनिश्चित करे। डीसी गांव बासुन्डा भी पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चिह्नित तालाबों का कार्य जल्द पूरा कराया जाए, जिससे सरकार के निर्देशानुसार य़ह काम 30 जून तक पूरा हो सके। इस मौके पर जिला परिषद की सीईओ अनु श्योकंद, सीएमजीजीए हिया बनर्जी, बीडीपीओ फर्रुखनगर नरेश कुमार, एडीपीओ पंकज व संबंधित गांवो के सरपंच मौजूद रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें