टेलेंट शो में डीएवी स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जींद, 19 अप्रैल (हप्र)जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल के नए बच्चों ने शनिवार को स्कूल में हुए टैलेंट शो में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से हुई। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने...
जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित टेलेंट शो में भाग लेने वाले बच्चे मुख्यातिथि और प्राचार्या के साथ। -हप्र
Advertisement
जींद, 19 अप्रैल (हप्र)जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल के नए बच्चों ने शनिवार को स्कूल में हुए टैलेंट शो में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से हुई।
हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि अच्छाई परमात्मा देता है, लेकिन उसके लिए हमें उससे प्रार्थना करनी पड़ती है। उन्होंने हनुमान जी के जीवन बारे बच्चों को अवगत कराया। टेलेंट शो के विषय में डीएवी प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने बताया कि बच्चों ने सुंदर गीत, भजन, भाषण, योग, पंजाबी, हरियाणवी, हिंदी, देशभक्ति, प्रभुभक्ति गानों पर नृत्य कर अपने कौशलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर रिचा भारद्वाज, सीमा सांगवान, रीमा वलिया, हरेंद्र भारद्वाज, मोनिका, सविता सांगवान, सीमा शर्मा, सुपरवाइजर विजयपाल, जसवीर, प्रवीण, मंजू परुथी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement