कॉस्मेटिक शॉप में चोरी के बाद लगाई आग
बल्लभगढ़ (निस) : तिगांव में एक कॉस्मेटिक और गिफ्ट गैलरी की दुकान में चोरी के बाद आग लगा दी गई। दुकान के मालिक नंद किशोर पिछले 8-9 सालों से पहली मंजिल पर लज्जा कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट गैलरी चला रहे हैं।...
Advertisement
बल्लभगढ़ (निस) :
तिगांव में एक कॉस्मेटिक और गिफ्ट गैलरी की दुकान में चोरी के बाद आग लगा दी गई। दुकान के मालिक नंद किशोर पिछले 8-9 सालों से पहली मंजिल पर लज्जा कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट गैलरी चला रहे हैं। रात 8 बजे दुकान बंद करने के बाद वे घर चले गए थे। करीब 12 बजे उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि दुकान में आग लग गई है। नंदकिशोर अपनी पत्नी लज्जा और बेटे मोहित के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। दुकान के शटर पर टूटने के निशान मिले। दीवार पर चोरों के पैरों के निशान भी मिले। पुलिस मौके पर जल्द पहुंच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद पहुंची और आग पर काबू पाया। नंदकिशोर ने बताया कि वे तिगांव के रहने वाले हैं।
Advertisement
Advertisement
