बैठक में चमार समाज में मेघवाल शब्द पर बनी सहमति
रेवाड़ी, 4 मई (हप्र)मेघवाल उत्थान समिति की साप्ताहिक बैठक का आयोजन जिला रेवाड़ी के बावल ब्लॉक के मोहम्मदपुर जाट गांव में किया गया। बैठक की अध्यक्षता हंसराज ने की। सचिव भूपेन्द्र शेखपुर ने मंच का संचालन किया। संरक्षक वेद प्रकाश...
Advertisement
रेवाड़ी, 4 मई (हप्र)मेघवाल उत्थान समिति की साप्ताहिक बैठक का आयोजन जिला रेवाड़ी के बावल ब्लॉक के मोहम्मदपुर जाट गांव में किया गया। बैठक की अध्यक्षता हंसराज ने की। सचिव भूपेन्द्र शेखपुर ने मंच का संचालन किया। संरक्षक वेद प्रकाश व अध्यक्ष सूरजभान मेघवाल ने बताया कि सभी ने समाज में हो रही जागृति को लेकर मेघवाल उत्थान समिति की सराहना की। अनुसूचित जाति में चमार की जगह मेघवाल को अपनाने पर सभी ने सहमति जताई और कहा कि भविष्य में सर्व समाज में अपने आप को मेघवाल कह कर ही संबोधित करें।
इस मौके पर राजस्थान से मेघवंशी सुंदरलाल भटैड़िया व डॉ. गजराज मेघवंशी, बलबीर, सरपंच भीम सिंह मोहम्मदपुर, तेजपाल, रूडाराम, धनपत सहित आदि काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement